: एनआईटी जमशेदपुर के 16 छात्रों का विभिन्न कंपनियों में हुआ चयन
आदित्यपुर विकास समिति ने की जेपी उद्यान मुख्य सड़क निर्माण की मांग, डीसी को सौंपा मांगपत्र
Adityapur (Sanjeev Mehta) : टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग से जयप्रकाश उद्यान (गेट नंबर- 1) से होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक सड़क निर्माण की मांग आदित्यपुर विकास समिति ने की है. इसे लेकर गुरुवार को समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल से मुलाकात की. पुरेंद्र ने डीएमएफटी फंड से सड़क निर्माण किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है. उपायुक्त अरवा राजकमल ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के उपरांत कहा कि उक्त सड़क के निर्माण में अत्यधिक फंड की आवश्यकता है. वर्तमान में जिला के पास डीएमएफटी फंड में मात्र लगभग दो करोड़ रुपए ही हैं. उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष ही अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम से मोबाइल पर बात की और उपरोक्त सड़क बनाने के संबंध में जानकारी मांगी. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-16-students-of-nit-jamshedpur-selected-in-various-companies/">आदित्यपुर
: एनआईटी जमशेदपुर के 16 छात्रों का विभिन्न कंपनियों में हुआ चयन
: एनआईटी जमशेदपुर के 16 छात्रों का विभिन्न कंपनियों में हुआ चयन