आदित्यपुर : डीएवी स्कूल की शिक्षिका जयश्री लेंका को दी गई विदाई

Adityapur : डीएवी स्कूल के सभागार में शुक्रवार को स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका जयश्री लेंका को भावभीनी विदाई दी गई. जयश्री ने डीएवी पब्लिक स्कूल एनआईटी कैंपस में 28 वर्षों तक सेवा दी. कुल 31 वर्षों का उनका अध्ययन अध्यापन का कार्यकाल विभिन्न डीएवी पब्लिक स्कूल में रहा. वह जितना बच्चों के लिए प्रिय थी, उतना ही विद्यालय के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के बीच भी लोकप्रिय रहीं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-life-of-radha-krishna-shiva-family-and-hanuman-in-aditya-syndicate/">आदित्यपुर

: आदित्य सिंडिकेट में राधा-कृष्ण, शिव परिवार व हनुमान मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा
वे विद्यालय की किसी भी काम से पीछे नहीं हटती थीं. विवेक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका थी. इस विदाई समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं नॉन टीचिंग स्टाफ सम्मिलित थे. नीलांजन मित्रा, आरके आचार्य, त्रिदेव विश्वास एवं कविता स्वेन ने मधुर संगीत गाकर विदाई दी. प्राचार्य ओपी मिश्रा ने उन्हें एक बहुत ही सफल और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका बताया. [wpse_comments_template]