आदित्यपुर : सोमा पफ कंपनी में अहले सुबह लगी आग, डेढ़ करोड़ का नुकसान

  • पांच दमकलों ने घटनास्थल पर पहुंच आग पर पाया काबू
Adityapur (Sanjeev Mehta)आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के फेज 1 स्थित सोमा पफ़ कंपनी में सोमवार की अहले सुबह आग लगी. जिसमें करीब डेढ़ करोड़ की परिसंपत्तियों की क्षति हुई है. आग सुबह करीब साढ़े 8 बजे लगी जिसे बुझाने में 3 घंटे लगे. जिसमें 2 टाटा मोटर्स, 2 गोलमुरी और 1 आदित्यपुर अग्निशमन विभाग का दमकल ने सफलता पाई. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-cm-secretariat-employee-reached-ed-office-with-reply-to-the-letter/">रांची

: पत्र का जवाब लेकर सीएम सचिवालय का कर्मी पहुंचा ईडी ऑफिस
कंपनी के मैनेजर वेंकटेश राव ने बताया एक शेड में रखा तैयार माल और एक मशीन भी अगलगी में जलकर राख हो गया है. फिलहाल क्षति का आंकलन किया जा रहा है. उन्होंने अगलगी का कारण शार्ट सर्किट होना बताया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-devotees-take-a-dip-of-faith-in-rivers-on-makar-sankranti/">जमशेदपुर

: मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने नदियों में लगाई आस्था की डुबकी

आदित्यपुर : समाजसेवी महिलाओं ने स्नान ध्यान के बाद बांटे अन्न-वस्त्र

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Adityapur-Ann-Vastr.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Adityapur (Sanjeev Mehta)आदित्यपुर की समाजसेवी महिलाओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान ध्यान के बाद गरीब महिलाओं और मजदूरों के बीच वस्त्र अन्न का वितरण किया. आदित्यपुर एलआईजी स्थित जागृति मैदान के करीब रहने वाले समाजसेवी विजय मिश्रा और उनके घर की महिलाएं हर वर्ष मकर संक्रांति के मौके पर गरीबों और जरूरतमंदों के बीच वस्त्र, अन्न आदि का वितरण करते हैं. इस कार्यक्रम में अर्चना मिश्रा, अदिति मिश्रा, अंजली मिश्रा, सविता सिंह शामिल रहीं. आज रिक्शा कोलोनी और आसपास के 200 जरूरत मंदों के बीच साड़ी, धोती, गमछा और लुंगी आदि का वितरण किया गया. [wpse_comments_template]