: चौका और ईचागढ़ से बालू लदे पांच हाइवा व एक ट्रैक्टर जब्त
आदित्यपुर : अब प्रवीण सेवा संस्थान के नाम से जाना जाएगा जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब
Adityapur (Sanjeev Mehta) : अब जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब नए नाम प्रवीण सिंह सेवा संस्थान के नाम से जाना जाएगा. अब यह क्लब इसी बैनर तले इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन सम्पन्न कराएगा. यह निर्णय शनिवार सुबह क्लब की हुई कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने की. नई कमेटी में मुख्य संरक्षक अरविंद कुमार सिंह, जबकि संरक्षक मंडली में एके श्रीवास्तव, सूरज भदानी और भगवान सिंह शामिल हैं. अध्यक्ष विनायक सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, विनय तिवारी और संजीव त्रिपाठी, महासचिव सत्य प्रकाश, सचिव वैभव कुमार, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, इंद्रजीत पांडेय, विजय कुमार सिंह, और रेणु शर्मा, संयुक्त सचिव विनय सिंह, सुनील सिंह, विवेक कुमार सिंह और सानू, कोषाध्यक संजय कुमार सिंह, प्रवक्ता जगदीश नारायण चौबे, प्रेस प्रभारी सुनील गुप्ता को मनोनीत किया गया है. जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में राधा मोहन, जवाहर सिंह, विकास चौधरी, दिलीप मिश्रा, प्रेम प्रकाश श्यामल पांडेय, काजल, संजय, राम प्रकाश, हरेंद्र सिंह, सावन कुमार मिश्रा, बलदेव सिंह, समरेंद्र नाथ तिवारी, लंबोदर गोप और शशि शेखर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-five-sand-laden-highways-and-one-tractor-seized-from-chowka-and-ichagarh/">चांडिल
: चौका और ईचागढ़ से बालू लदे पांच हाइवा व एक ट्रैक्टर जब्त
: चौका और ईचागढ़ से बालू लदे पांच हाइवा व एक ट्रैक्टर जब्त