Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर बंतानगर स्थित पंचमुखी हनुमान एवं नर्मदेश्वर महादेव मंदिर शनिवार की देर शाम रुद्राभिषेक और सुंदरकांड का पाठ सम्पन्न हुआ. यह आयोजन आदर्श युवक समिति के द्वारा सम्पन्न कराया गया. आज शाम सात बजे से माता जागरण का भव्य आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-prime-minister-insulted-the-martyrs-of-jharkhand-bobonga/">किरीबुरु
: प्रधानमंत्री ने झारखंड के शहीदों का अपमान किया : बोबोंगा इस आयोजन को सफल बनाने में रंजन कुमार पंडित, चंदन कुमार शर्मा, अभिषेक कीडो, सूरज कुमार, अमित प्रसाद, संदीप साहू, सुधीर पंडित, सुनील साहू, रवि सोनी, शनि कुमार, निरंजन मिश्रा, अभिषेक कुमार आदि का अहम योगदान रहा. [wpse_comments_template]