आदित्यपुर : सुषमा कुमारी बनी गम्हरिया थाना प्रभारी

Adityapur (Sanjeev Mehta) : पूर्व ट्रैफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी को जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने गम्हरिया थाना प्रभारी का कमान सौंपा है. 4 दिन पूर्व सुषमा कुमारी को ट्रैफिक थाना प्रभारी से हटाकर इनके जगह पर राजेश कुमार सिंह को ट्रैफिक प्रभारी बनाया गया था. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragoda-bike-driver-accident-on-the-highway-near-pitajudi/">बहरागोड़ा

: पिताजुड़ी के पास हाईवे पर बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त

एसपी ने आदेश जारी कर अटकलों पर लगाया विराम

वहीं कोल्हान डीआईजी ने 2 दिन पूर्व गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार को दायित्व से हटाते हुए उन्हें मुसाबनी पुलिस केंद्र में ट्रेनिंग करने के लिए विरमित कर दिया था. जिसके बाद से कयास लगाया जा रहा था कि अब गम्हरिया थाना प्रभारी का कमान किसको मिलेगा. लेकिन बुधवार की देर शाम एसपी आनंद प्रकाश ने आदेश जारी कर पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत सुषमा कुमारी को गम्हरिया थाना प्रभारी नियुक्ति संबंधी आदेश जारी कर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया. इसे भी पढ़ें :आठ">https://lagatar.in/jharkhand-youth-arrested-in-punjab-with-eight-kg-opium/">आठ

किलो अफीम के साथ झारखंड का युवक पंजाब में गिरफ्तार

पूर्व थाना प्रभारी को हटाये जाने पर शांति समिति के सदस्यों में मायूसी

बता दें सुषमा कुमारी एक कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में जानी जाती है, इस जिले में उन्होंने आदित्यपुर थाना प्रभारी का कुशल नेतृत्व कर चुकीं हैं, जिसके बाद करीब 2 वर्षों तक उन्होंने ट्रैफिक थाना प्रभारी के रूप में पूरे जिले के ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कीं. यही वजह है कि एसपी आनंद प्रकाश ने उन्हें तत्काल गम्हरिया थाना का प्रभार सौंपा है. हालांकि पूर्व प्रभारी राजीव कुमार ने भी करीब एक वर्ष तक बेदाग रूप से गम्हरिया थाना का प्रतिनिधित्व किया था. डीआईजी द्वारा उन्हें 1 वर्ष में ही हटा दिए जाने पर थाना के शांति समिति के सदस्यों में मायूसी छा गई थी. बता दें कि कोल्हान डीआईजी ने निरीक्षण के दौरान थाने के कागजातों के अपडेट्स नहीं होने पर नाराजगी जताई थी और अंततः उन्हें प्रशिक्षण केंद्र भेजने का निर्णय ले लिया था. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-action-will-be-taken-on-buildings-that-do-not-do-rain-water-harvesting/">आदित्यपुर

: रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं कराने वाले भवनों पर होगी कार्रवाई
[wpse_comments_template]