घूस लेते पकड़ाये रेंजर पर आय से अधिक संपत्ति रखने का भी चलेगा मामला
बीते महीने भी छज्जा का कुछ हिस्सा गिरा था
दरअसल आरआईटी थाना का मुख्य भवन काफी पहले से जर्जर अवस्था में है. इसे लेकर वर्तमान थाना प्रभारी मो. तंजील खान के अलावा पूर्व के थाना प्रभारी भी विभागीय पत्राचार कर चुके हैं. इस बीच लगातार चल रहे आंधी-पानी के कारण बीते महीने पहले ही थाना भवन के आगे छज्जा का कुछ हिस्सा गिर चुका था. इसे लेकर थाना प्रभारी समेत अन्य कर्मचारी पहले से ही किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए थे.क्षतिग्रस्त भवन में काम करना कर्मचारियों की मजबूरी
थाना परिसर के एक हिस्से में एक-दो कमरे में थोड़ा-बहुत काम-काज हो रहा है, जबकि बाकी काम थाना परिसर में बाहर ही किया जाता है. फिर भी यदि बारिश हो तो क्षतिग्रस्त भवन में ही जाकर काम करना थाना के कर्मचारियों की मजबूरी बन जाती है. फिलहाल बारिश का दौर चल भी रहा है. इस कारण कर्मचारी भवन में ही काम करे थे, तभी यह घटना घटी. आरआईटी थाना प्रभारी का कहना है कि थाना भवन को दुरुस्त करने को लेकर विभागीय पत्राचार तेज किया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही नया थाना भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. इसे भी पढ़ें: दो">https://lagatar.in/it-may-rain-in-two-to-three-hours-know-how-the-weather-will-be-in-the-coming-five-days/">दोसे तीन घंटे में हो सकती है बारिश, जानें आने वाले पांच दिनों में कैसा रहेगा मौसम [wpse_comments_template]