पुलिस ने किया दस को नामजद
Bokaro: सोमवार को पुलिस पर हुए हमले के बाद प्रशासन सतर्क है. इसे लेकर पुलिस ने मंगलवार को दून्दीबाग बाजार में फ्लैग मार्च किया. दूसरी और व्यवसायियों ने आपात बैठक बुलायी. बता दें की सोमवार को दून्दीबाग बजार में भीड़ अधिक होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. वहां पुलिस की एक व्यवसाई से कहासुनी हो गई. बात बढ़ी और सिटी थाना के दरोगा के साथ मारपीट हो गयी. इसके बाद पुलिस ने दस को नामजद और 11 अज्ञात व्यवसायियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया.
व्यवसायियों ने की बैठक
बताया जाता है कि इस घटना के विरोध में मंगलवार को व्यवसायियों ने आपात बैठक की. बैठक के बाद संघ के नेता उमेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पुलिस निर्दोष लोगों को फंसाई है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करवाने की बात कही है. कहा कि जो पुलिस के साथ हुआ वह गलत है. कोरोना मेरा रिश्तेदार नहीं है. हमें भी अपने आगोश में ले सकता है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
इस दौरान उन्होंने व्यवसायियों से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. कहा कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को केस से बाहर नहीं किया तो व्यवसाई संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा. वहीं सिटी इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कहा कि पुलिस ने बाजार में फ्लैग मार्च किया है. सड़कों और बाजारों में भीड़ नहीं लगे इसे लेकर प्रशासन सजग है. जो कल हुआ उसमें एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी.