धनबाद में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में जुटा प्रशासन, बिना मास्क घूम रहे लोगों से करायी उठक बैठक

Dhanbad :  झारखंड">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9D%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%96%E0%A4%A3%E0%A5%8D%E0%A4%A1">झारखंड

में हर दिन कोरोना के नये मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार तक झारखंड में कुल 1264 नये मरीज पाये गये थे. वहीं धनबाद जिले में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 151 पहुंच गयी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धनबाद जिला प्रशासन भी संचेत हो गयी है. धनबाद में जिला प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. बिना मास्क के सड़क पर घूमने वाले लोगों को उठक-बैठक कराया. इसे भी पढ़े :बढ़ते">https://english.lagatar.in/in-view-of-increasing-infection-ranchi-police-runs-special-drive-ssp-also-took-to-the-streets/46602/">बढ़ते

संक्रमण को देखते हुए रांची पुलिस ने चलाया स्पेशल ड्राइव, SSP भी सड़कों पर उतरे

एसडीएम और डीएसपी ने सभी दुकानों और मॉल का किया निरीक्षण

बुधवार को धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार और डीएसपी सरिता मुर्मू ने हीरापुर पार्क मार्केट के सभी दुकान और मॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत दी. मॉल में दुकानों पर ज्यादा भीड़ लगाने को मना किया. जिन दुकानों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था, उसे बंद करने का निर्देश दिया.

दुकानों पर भीड़ नहीं लगाने की दी हिदायत

एसडीएम ने मॉल संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी आने वाले ग्राहक का रिकॉर्ड रखें. दुकानों पर ज्यादा भीड़ ना लगायें. दुकान में स्टाफ और ग्राहक यदि बिना मास्क के पाये गये तो आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मॉल को बंद कर दिया जायेगा. इसे भी पढ़े :RBI">https://english.lagatar.in/after-the-rbi-announcement-the-stock-market-gulzarsensex-and-nifty-close-strong/46627/">RBI

की घोषणा के बाद शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत होकर बंद