ढिबरा के अवैध कारोबार को लेकर प्रशासन सख्त, छापेमारी कर भारी मात्रा में माइका स्क्रैप जब्त

Koderma: माइका स्क्रैप यानी ढिबरा के अवैध कारोबार को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. बुधवार देर शाम को झुमरीतिलैया के महाराणा प्रताप चौक स्थित लक्ष्मी माइका गोदाम में छापेमारी की कार्रवाई की गई. वहीं नवलशाही में भी भारी मात्रा में ढिबरा जब्त किया गया. दूसरी ओर डोमचांच सीओ देवीप्रिया क़े नेतृत्व मे गठित टास्क फोर्स ने नवलशाही थाना क्षेत्र क़े नवलशाही स्थित सिंगपुर क्रेशर मंडी क़े समीप यूनिवर्सल माइका गोडाउन से भारी मात्रा में जंगलों से अवैध रूप से उत्खनन कर भंडारण किया गया था, जिसको जब्त किया गया. [caption id="attachment_85691" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/9-10.jpg"

alt="ढिबरा के अवैध कारोबार को लेकर प्रशासन सख्त, छापेमारी कर भारी मात्रा में माइका स्क्रैप जब्त" width="600" height="400" /> ढिबरा के अवैध कारोबार को लेकर प्रशासन सख्त, छापेमारी कर भारी मात्रा में माइका स्क्रैप जब्त[/caption] इसे भी पढ़ें- कोडरमा">https://lagatar.in/womans-body-found-hanging-koderma-investigation-continues/85253/">कोडरमा

में महिला की फंदे से लटकती मिली लाश, छानबीन जारी

जांच के बाद ही संबंधित लोगों पर होगी कार्रवाई

टास्क फोर्स में सीओ के अलावे रेंजर केके ओझा, खनन इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, पुलिस अंचल निरीक्षक एसएन ठाकुर डोमचांच थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार व नवलशाही पुलिस मौजूद थे. छापेमारी में जेसीबी मशीन व हाइवा ट्रक से अभ्रक को कब्जे मे लेकर कोडरमा वन कार्यालय ले जाया गया. इस संबंध मे रेंजर क़ेक़े ओझा ने बताया कि उक्त अभ्रक का भंडारण किसके जमीन पर व किसके द्वारा किया गया है. इसकी जांच के बाद ही संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. [caption id="attachment_85701" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/88.jpg"

alt="ढिबरा के अवैध कारोबार को लेकर प्रशासन सख्त, छापेमारी कर भारी मात्रा में माइका स्क्रैप जब्त" width="600" height="400" /> ढिबरा के अवैध कारोबार को लेकर प्रशासन सख्त, छापेमारी कर भारी मात्रा में माइका स्क्रैप जब्त[/caption] इसे भी पढ़ें- कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-sdm-made-villagers-aware-about-vaccination/84667/">कोडरमा

SDM ने ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए किया जागरूक

छापेमारी की कार्रवाई के बाद गोदाम किया सील

मामले पर उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर एसडीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में झुमरीतिलैया के महाराणा प्रताप चौक स्थित माइका गोदाम में छापेमारी की गयी. मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार, सीओ अनिल कुमार पुलिस बल भी मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप भदानी के गोदाम में की गयी छापेमारी में भारी मात्रा में ढिबरा का अवैध भंडार पाया गया है. दोनों गोदाम को फिलहाल सील कर दिया गया है. पदाधिकारियों की माने तो भंडारन संबंधित कागजात मांगे जाने पर किसी प्रकार का कागज उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसे भी पढ़ें- कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-dc-holds-meeting-with-dignitaries-regarding-vaccination/84126/">कोडरमा

DC ने टीकाकरण को लेकर शहर के लोगों के साथ की बैठक
[wpse_comments_template]