होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए एडवाइजरी जारी, टोल-फ्री नंबर 104 पर करें संपर्क

Bokaro: स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसके अनुपालन करने का निर्देश जारी किया गया है. इसमें संक्रमित व्यक्तियों को विभिन्न लक्षण या शिकायत रहने पर निबंधित चिकित्सकों के मार्गदर्शन में दवा लेने की सलाह दी गई है. एडवाइजरी के अनुसार, जिन संक्रमित व्यक्तियों में बुखार, खांसी, बदन में दर्द, थकावट, सूंघने, स्वाद की शक्ति खत्म होने, सांस लेने में कठिनाई, दस्त/पेट की तकलीफ के लक्षण या समस्या होने पर निबंधित चिकित्सक के मार्गदर्शन में दवाइयां ली जा सकती हैं.

निबंधित चिकित्सकों से लें परामर्श

स्वास्थ्य विभाग ने बकायदा दवा के नाम भी सुझाए गए हैं. मरीजों को दिन में पांच बार गुनगुना पानी में नमक डालकर अथवा बेटाडीन से गारगल करने तथा एक ग्लास हल्दी वाले दूध का सेवन करने की सलाह दी गई है. मरीजों को उक्त लक्षण होने पर निकट के निबंधित चिकित्सकों से तुरंत संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुझाव दिया गया है. साथ ही परिवार के हर सदस्यों का कोरोना जांच कराने व कोविड समुचित व्यवहार का अनुपालन करने की सलाह दी गई है.

ये दवा लेने की दी गई है सलाह

* डॉक्सीसाइक्लिन-100 एमजी: एक-एक गोली दिन में 2 बार खाने के बाद 5 दिन तक.

* आइवरमेक्टिन-12 एमजी: एक गोली रात में खाने के दो घंटे बाद -तीन रात तक.

* पारासिटामोल-500 एमजी: एक गोली बुखार होने पर.

* विटामिन सी टैबलेट/सेलिन-500: एक गोली दिन में एक बार, एक महीने तक.

* जिंक टैबलेट-50 एमजी/जिंकोविट/एसाजिंक/जिरकोनिया: एक गोली दिन में एक बार, एक महीने तक

* विटामिन डी 2500 आइयू : एक गोली दिन में एक बार दस दिनों तक.

* मोंटेलुकास्ट तथा लेवोसेट्रीजिन: एक गोली रात में एक बार दस दिनों तक.

* पेंटोप्राजोल 40 एमजी: एक गोली दिन में एक बार.

* मेट्रोनिडाजोल-400 एमजी: दस्त होने पर एक-एक गोली दिन में तीन बार पांच दिन तक

* एन एसेटिल सिस्टाइन-600 एमजी: एक गोली रात में एक बार अधिक खांसी होने पर.

अधिक जानकारी के लिए विभाग ने टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करने की सलाह दी है.