युवराज सिंह ने दिखायी बेटे की पहली झलक, जन्म के 5 महीने बाद नाम भी किया रिवील

LagatarDesk : पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच ने अपने बेटे की पहली झलक दिखायी है. इतना ही नहीं युवराज ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है. युवराज ने ट्विटर पर फैमिली फोटो शेयर किया है. फादर्स-डे के मौके पर युवी ने दो फैमिली फोटो शेयर कर अपने बेटे का नाम बताया है.

फोटो शेयर कर युवी ने अनाउंस किया बेटे का नाम

युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि दुनिया में आपका स्वागत है ओरियन कीच सिंह. मम्मी और पापा अपने छोटे पुत्तर को काफी प्यार करते हैं. हर मुस्कान के साथ आपकी आंखें टिमटिमाती हैं, जैसे सितारों के बीच आपका नाम लिखा होता है. पहली तस्वीर में हेजल अपने बेटे को गोद में लिए युवराज संग पोज देती दिख रही हैं. इस फोटो में दोनों कैमरे की ओर देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं. दूसरी तस्वीर में युवराज-हेजल अपने बेटे पर प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं. इसे भी पढ़े ; अंतर्राष्ट्रीय">https://lagatar.in/celebrations-on-international-yoga-day-will-be-held-on-21st-june-at-golf-ground/">अंतर्राष्ट्रीय

योग दिवस पर 21 जून को गोल्फ ग्राउंड में होगा समारोह

एक नक्षत्र तारा है ओरियन

बता दें कि ओरियन एक नक्षत्र तारा है और माता-पिता के लिए बच्चे तारा ही होते हैं. युवराज-हेजल ने खुद ही ओरियन कीच सिंह नाम के पीछे की कहानी बतायी. युवराज ने बताया कि मैं अपने बेटे के नाम में हेजल का नाम भी जोड़ना चाहता था, इसी तरह हमने उसका नाम ओरियन कीच सिंह रखा है. इसे भी पढ़े ; नूपुर">https://lagatar.in/news-of-the-passage-of-condemnation-motion-against-nupur-sharma-in-bengal-assembly-bjp-walks-out-of-the-house/">नूपुर

शर्मा के खिलाफ बंगाल विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पारित होने की खबर, BJP ने सदन से किया वॉकआउट

शादी के 6 साल बाद बच्चे का किया स्वागत

आपको बता दें कि युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी 2016 में हुई थी. हेजल कीच ब्रिटिश-मॉरीशियन मॉडल रही हैं. ये शादी बिल्कुल पंजाबी स्टाइल में हुई थी. शादी के करीब 6 साल बाद हेजल ने 25 जनवरी 2022 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. हेजल की वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म `बॉडीगार्ड` में हेजल के अभिनय को काफी सराहा गया था. इस फिल्म में करीना की बेस्ट फ्रेंड माया के किरदार ने उन्हें बॉलीवुड में एक नई पहचान दी थी. इसे भी पढ़े ; बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-mixed-effect-of-bharat-bandh-increased-security-at-railway-station/">बोकारो

: भारत बंद का मिला-जुला असर, रेलवे स्टेशन पर बढ़ायी गयी सुरक्षा [wpse_comments_template]