में बोले अमित शाह, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर का निर्माण हो
पहले निशिकांत ईडी और सीबीआई के प्रवक्ता बने फिरते थे
सुप्रियो ने कहा कि पहले निशिकांत दूबे ईडी और सीबीआई के प्रवक्ता बने फिरते थे. अब निर्वाचन आयोग के भी प्रवक्ता बन गए हैं. राज्य में चुनाव कैसे हो इसे लेकर झामुमो से आयोग ने राय तक नहीं ली. देश के सभी राज्यों में आयोग की टीम गई. लेकिन झारखंड को छोड़ दिया गया. हमें चुनाव आयोग से बात करने का मौका मिलता तो हम भी राज्य की वस्तु स्थिति से अवगत कराते. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सुप्रियो ने कहा कि अब आयोग की साख पर भी सवाल उठने लगे हैं. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-03-apr-2024-jharkhand-news-updates/">शामकी न्यूज डायरी।।03 APR।।पुराने दल में जाने की छटपटाहट में नेताजी।।पर्चा के बाद सीधे रिजल्ट लेने जाएंगे-निशिकांत।।सफलताः16 जिलों से 899 साइबर ठग धराये।।बिहारः सुपौल में 50 से अधिक घरों में लगी आग।।केजरीवाल पर दिल्ली HC का फैसला सुरक्षित।।समेत कई अहम खबरें।। [wpse_comments_template]