https://www.instagram.com/reel/DJlYMx0iKnu/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> बीते दिन मंगलवार को समय रैना ने इंस्टाग्राम पर अपने नए कॉमेडी टूर की जानकारी दी, उनका यह टूर यूरोप और यूके में आयोजित किया जाएगा, जो 5 जून से शुरू होकर 20 जुलाई तक चलेगा. इस घोषणा के साथ समय रैना ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसे कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर उनके फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है. वह फ्रैंकफर्ट, बार्सिलोना, बर्लिन, पेरिस, मैनचेस्टर, लंदन और ऑकलैंड सहित 20 शहरों में अपना शो स्टिल अलाइव और अनफिल्टर्ड परफॉर्म करेंगे.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
alt="" width="600" height="400" /> कॉमेडियन समय ने एक ब्लैक-एंड-व्हाइट वीडियो जारी कर अपने नए टूर की घोषणा की है. इस वीडियो की शुरुआत टूर की जानकारी से होती है. जिसमें बताया गया है कि यह शो अमेरिका और कनाडा से शुरू होगा क्लिप में फरवरी में टोरंटो, शिकागो और बोस्टन जैसे शहरों में हुए उनके शो के दृश्य शामिल हैं. जहाँ खचाखच भरे एरेना में दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिलती है.समय ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी साझा की,जिसमें उन्होंने लिखा "मेरे जीवन का सबसे कठिन समय, सबसे बेहतरीन कॉमेडी का कारण बना है .मैं आपको टूर पर देखूंगा
https://www.instagram.com/p/DF19l41OiCo/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> क्या था मामला : समय रैना के शो को लेकर विवाद की शुरुआत अपूर्वा मखीजा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, रणवीर अल्लाहबादिया और इंडियाज गॉट लेटेंट शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर से हुई. शिकायत में उन पर अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था. रणवीर के द्वारा पैरेंट्स पर पूछे गए भद्दे सवाल वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ी और लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया. जिसके बाद समय को इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटाने पड़े.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram