ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक ने LoC में की गोलीबारी, 10 भारतीयों की मौत
Lagatar Desk : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना द्वारा पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गयी बड़ी कार्रवाई के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलीबारी की. एनडीटीवी के अनुसार, इस हमले में 10 भारतीय नागरिकों की मौत हुई है, जिनमें एक 12 साल की बच्ची और 10 साल का लड़का भी शामिल हैं. इसके अलावा करीब 30 लोग घायल हुए हैं. मारे गये लोगों में मोहम्मद आदिल, सलीम हुसैन, रूबी कौर, मोहम्मद अकरम, अमरीक सिंह, रंजीत सिंह, मोहम्मद रफी, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद जैन (10 वर्ष) और जोया खान (12 वर्ष) शामिल हैं. सेना ने भी इस हमले पर जवाबी कार्रवाई की है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ इस हमले पर चर्चा करेंगे. पाकिस्तान की इस बर्बर कार्रवाई से कुछ ही घंटे पहले भारत ने `ऑपरेशन सिंदूर` के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर हमला किया. सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में करीब 70 आतंकवादी मारे गये और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए. वहीं पाकिस्तान ने अपनी तरफ से नौ नागरिकों की मौत की पुष्टि की है. `ऑपरेशन सिंदूर` को सेना के तीनों अंगों थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने संयुक्त रूप से पूरा किया, जो 1971 के युद्ध के बाद पहली बार हुआ है. सेना ने इस हमले में क्रूज मिसाइल, हैमर बम, और लोइटरिंग म्यूनिशन जैसे अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया. सेना की कार्रवाई में जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, सवाई, कोटली, सरजाल, बरनाला और महमूना जैसे इलाके शामिल हैं. ये सभी इलाके लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठनों के बड़े ठिकाने माने जाते हैं.