पीएम मोदी के संदेश के बाद कांग्रेस ने पूछा, POK क्यों नहीं लिया?

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. NewDelhi : पीएम मोदी ने आज सोमवार रात आठ बजे भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद देश को संबोधित किया. इसके बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी से चार सवाल पूछे हैं. सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के चार सवाल सामने हैं, जिसका जवाब मोदी जी से हमें चाहिए. 1 पहलगाम के आतंकी कहां हैं? 2 अमेरिका के दबाव में सीजफायर क्यों किया? 3 पाकिस्तान की गिरफ्त में जो BSF जवान पूर्णम साहू है, उन्हें वापस कब लायेंगे? 4 पूरा देश और पूरा विपक्ष आपके साथ था, पीओके क्यों नहीं लिया?  ट्रंप  बार बार क्यों कह रहे हैं कि America ने ceasefire करवाया, सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,  ट्रंप  बार बार क्यों कह रहे हैं कि America ने ceasefire करवाया. आज तो उन्होंने यहां तक कहा कि उन्होंने आपको व्यापार का हवाला देकर धमकाया? जब भारतीय सेना पाकिस्तान को नाकों चने चबवा रही थी, आप ही ने कहा हमारी सेना  की आक्रामक कार्यवाही से पाकिस्तान बौखला गया था, तब ऐसे में आपने ceasefire क्यों किया? आपने  ट्रंप की कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश पर कुछ नहीं कहा. क्या आपको अमेरिका की दखलंदाज़ी मंज़ूर है? क्या भारत ने अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकार कर ली है? जयराम रमेश ने कहा, प्रधानमंत्री का लंबे समय से टलता आ रहा राष्ट्र के नाम संबोधन राष्ट्रपति ट्रंप के कुछ मिनट पहले किए गए खुलासों से पूरी तरह दब गया. प्रधानमंत्री ने उन पर एक शब्द भी नहीं कहा.क्या भारत ने अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकार कर ली है? क्या भारत पाकिस्तान के साथ वार्ता के लिए किसी तटस्थ स्थल पर सहमत हो गया है? क्या अब भारत अमेरिका की इन मांगों को मान लेगा कि वह ऑटोमोबाइल, कृषि और अन्य क्षेत्रों में अपने बाज़ार खोल दे? प्रधानमंत्री को तत्काल सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करनी चाहिए. प्रधानमंत्री को तत्काल सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करनी चाहिए. ऐसा कुछ जो उन्होंने पिछले बीस दिनों में सधे ढंग से टाल रखा है. जयराम रमेश ने कहा, हम आने वाले महीने में सतर्क कूटनीति और सामूहिक संकल्प की मांग करेंगे.  सिर्फ़ एक-दो लाइनें बोलना इस वक्त की जरूरतों का विकल्प नहीं हो सकते. हम अपनी सशस्त्र सेनाओं को बिना किसी शर्त के सलाम करते हैं और उनका सम्मान करते हैं. उन्होंने देश का मान बढ़ाया है. हम हर समय 100% उनके साथ हैं. लेकिन प्रधानमंत्री को अब भी कई सवालों के जवाब देने बाकी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा.   बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा. हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे. भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते तलाशने लगा. पाकिस्तान दुनिया से तनाव कम करने की अपील कर रहा था और बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तानी सेना ने हमारे साथ संपर्क किया. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम किया. हम आतंकवादियों के प्रभाव में रहने वाली सरकार और आतंकवादियों के आकाओं के बीच कोई अंतर नहीं करेंगे. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम किया. नरेंद्र मोदी ने कहा, अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होगी, तो यह केवल आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर होगी. भारत का रुख स्पष्ट रहा है, आतंकवाद, व्यापार और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-strong-message-to-the-world-india-will-not-tolerate-nuclear-blackmail/">पीएम

मोदी का दुनिया को कड़ा संदेश, भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा