Jamshedpur (Anand Mishra) : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में बी.टेक. की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना न सिर्फ शर्मसार कर देने वाली है, बल्कि इस घटना से साफ हो गया है कि संस्कृति का झूठा दिखावा करने वाली भाजपा का असली चरित्र क्या है. घटना के दो माह बाद पकड़े गए अभियुक्त कुणाल पांडे, सक्षम पटेल और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान तीनों अपराधी वाराणसी महानगर भाजपा की आईटी सेल के पदाधिकारी हैं. उनकी फ़ोटो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है. उक्त बातें ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाईजेशन (एआईडीएसओ) के राष्ट्रीय महासचिव सौरव घोष ने प्रेस बयान जारी कर कही हैं. इसे भी पढ़ें : एलबीएसएम">https://lagatar.in/lbsm-college-health-test-of-students-will-be-done-every-friday-employment-fair-will-be-held-twice-this-year/">एलबीएसएम
कॉलेज : हर शुक्रवार को होगा छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण, इस साल दो बार लगेगा रोजगार मेला सौरव घोष ने कहा है कि सिर्फ ये ही नही बल्कि इससे पूर्व में भी हाथरस की घटना हो, उन्नाव का मामला हो या फिर भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के तात्कालीन अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह शरण पर लगे महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोप हों, इन सभी मामलों में देखने में आया कि भाजपा द्वारा इन आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के बजाय इन्हें संरक्षण भी दिया गया है. पहलवान आंदोलन करने, अपने पुरस्कार और मेडल वापस करने के लिए मजबूर हैं, पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नारी वंदन का दम भरने वाली भाजपा सरकार इन घटनाओं पर न सिर्फ मौन है, बल्कि सीधे तौर पर भाजपा समर्थित इन अपराधियों व गुंडा तत्वों को राजनीतिक संरक्षण देने का काम कर रही है. इसका पुख्ता उदाहरण बिलकिस बानो केस के अपराधियों को जेल से रिहा कर भाजपा द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत करना है. इसे भी पढ़ें : पश्चिमी">https://lagatar.in/news-from-west-singhbhum-drivers-blocked-ranchi-chaibasa-road-in-protest-against-hit-and-run-law/">पश्चिमी
सिंहभूम की खबरें : हिट एंड रन कानून के विरोध में चालकों ने रांची-चाईबासा मार्ग किया जाम उन्होंने कहा है कि इससे स्पष्ट हो जाता है कि देश में दो ढंग के कानून बन गए हैं. एक भाजपा समर्थित विभिन्न मामलों के आरोपियों को बचाने वाला कानून और दूसरी तरफ भाजपा द्वारा किए जा रहे इन कृत्यों के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को दोषी बनाकर उन्हें डराने, धमकाने व सजा दिलाने वाला कानून. महिलाओं-बच्चियों पर बढ़ रहे अपराधों व इनके कारणों पर रोक लगाने की बजाय अपराधियों को संरक्षण देना महिलाओं के प्रति भाजपा सरकार की मानसिकता को उजागर करता है. सौरव घोष ने कहा है कि एआईडीएसओ बीएचयू की छात्रा के साथ हुई घटना के अपराधियों को उदाहरण मूलक सजा देने की मांग करता हैं. साथ ही छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों सहित आम जनता से अपील है कि समाज में घट रही है इस तरह की घटनाओं व इन्हें दिए जा रहे राजनीतिक संरक्षण के खिलाफ एकजुट होकर आगे आयें. [wpse_comments_template]