एम्स ओपीडी का 26 जून को होगा उद्घाटन, कमिश्नर ने लिया तैयारियों का जायजा

Deoghar: आगामी 26 जून की दोपहर एक बजे देवघर स्थित एम्स ओपीडी का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा. इसकी तैयारियों के संबंध मंगलवार के दिन संथाल परगना के कमिश्नर चंद्र मोहन कश्यप ने एम्स परिसर का निरीक्षण कर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पूर्ण हो चुके कार्यों के अलावा उद्घाटन को लेकर किए जाने वाले कार्यों को लेकर निर्देश भी जारी किया. एम्स एवं जिला स्तर के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश भी दिया गया. एम्स ओपीडी भवन का निरीक्षण करने के दौरान कमिश्नर ने देवघर एम्स निदेशक और चिकित्सकों की टीम से ओपीडी की कार्यप्रणाली की जानकारी ली. [caption id="attachment_93973" align="aligncenter" width="600"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/20-3.jpg"

alt="कमिश्नर ने लिया तैयारियों का जायजा" width="600" height="400" /> कमिश्नर ने लिया तैयारियों का जायजा[/caption] इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/7-cyber-criminals-caught-by-deoghar-police-mobile-sim-card-atm-and-cash-recovered/93934/">देवघर

पुलिस के हत्थे चढ़े 7 साइबर अपराधी, मोबाइल, सिमकार्ड, एटीएम और कैश बरामद

एम्स ओपीडी का ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित

इस दौरान मौके पर उपस्थित देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा उद्घाटन से जुड़ी जानकारियों के साथ एम्स ओपीडी भवन से संबंधित सुविधाओं और की गई व्यवस्थाओं से कमिश्नर को अवगत कराया गया. एम्स ओपीडी के ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के वरीय अधिकारी व संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. इसे भी पढ़ें-बैंकों">https://lagatar.in/sushil-modi-is-worried-about-the-indifferent-attitude-of-banks-it-is-a-matter-of-giving-loans-to-shopkeepers/93869/">बैंकों

के उदासीन रवैये पर सुशील मोदी चिंतित, दुकानदारों को लोन देने का है मामला
[wpse_comments_template]