भारत के 21 एयरपोर्ट्स पर विमानों की आवाजाही बंद, 200 उड़ानें प्रभावित

New Delhi : पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक(ऑपरेशन सिंदूर) के बाद केंद्र सरकार द्वारा नॉर्थ और नॉर्थ-वेस्ट राज्यों में 21 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद कर दिये जाने की खबर है. इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, और झारखंड के एयरपोर्ट्स शामिल हैं. इसके अलावा बडे़ हवाई अड्डों में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर शामिल हैं. बता दें कि यह एयरपोर्ट्स पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं. खबर है कि एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, आकासा एयर सहित कुछ विदेशी एयरलाइंस ने लगभग 200 उड़ाने रद्द की हैं इंडिगो द्वारा 11 शहरों की सभी उड़ाने 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक रद्द की है, इनमें जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट की फ्लाईट शामिल है. इंडिगो की 165 डोमेस्टिक फ्लाइट्स 10 मई तक कैंसिल की गयी है, बता दें कि यह एयरलाइंस हर दिन लगभग 2200 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है. स्पाइसजेट की बात करें तो उसने छह शहरों की सभी उड़ानें 7 मई तक रद्द कीं. इनमें लेह, श्रीनगर, जम्मू, कांगड़ा (हिमाचल), कांडला (गुजरात) और अमृतसर की फ्लाइट्स शामिल हैं. एअर इंडिया ने 9 शहरों के लिए सभी उड़ानें 10 मई की सुबह 05:29 बजे तक रद्द की है. इनमें जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट की फ्लाइट्स शामिल है एक खबर और है कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई जिलों में हवाई हमले के खतरों को देखते हुए स्कूल बंद कर दिये गये है. श्रीनगर स्थित कश्मीर यूनिवर्सिटी में सभी एग्जाम कैंसिल कर दिये गये हैं. राजस्थान में पाकिस्तान से सटे बॉर्डर के जिले जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में स्कूल बंद कर दिये हैं करतारपुर कॉरिडोर भी बंद कर दिया गया है. इसी कॉरिडोर से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाते रहे हैं. इसे  भी पढ़ें  : डॉ">https://lagatar.in/dr-jaishankar-briefed-iranian-foreign-minister-araghchi-on-operation-sindoor/">डॉ

जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री अराघची ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी