एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने भुगतान लिमिट को 1 लाख से बढ़ाकर किया 2 लाख

LagatarDesk :  एयरटेल पेमेंट्स बैंक के माध्यम से अब ग्राहक एक दिन में 2 लाख तक का भुगतान कर सकते हैं. पेमेंट बैंक ने बताया कि ग्राहकों के लिए भुगतान लिमिट को 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख कर दिया है. पेमेंट्स बैंक ने रविवार को घोषणा की वह देश का पहला भुगतान बैंक बन गया है. जो 2 लाख की भुगतान लिमिट कर दी है. बैंक ने कहा कि आरबीआई के दिशा निर्देशों पर उन्होंने यह फैसला लिया है. एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सीईओ अनुब्रत बिस्वास ने कहा कि आरबीआई का बैलेंस लिमिट बढ़ाने का फैसला बहुत अच्छा है. पेमेंट बैंकों की फाइनेंशियल और डिजिटल इनक्लूजन को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़े : पूर्व">https://lagatar.in/former-minister-saryu-rai-and-son-of-c-m-corona-positive/51833/">पूर्व

मंत्री सरयू राय और सीएम के बेटे कोरोना पॉजिटिव

लिमिट बढ़ने से उपभोक्ता अधिक करेंगे इस्तेमाल

बैलेंस लिमिट भुगतान अधिक होने से उपभोक्ता इसका इस्तेमाल अधिक करेंगे. औपचारिक बैंकिंग तक छोटे और मझौले व्यापारी की पहुंच होगी.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक का नेटवर्क मजबूत

एयरटेल पेमेंट बैंक के 55,00,000 उपयोगकर्ता हैं. यह ग्राहकों को टेक्नोलॉजी नेटवर्क के माध्यम से सेवा प्रदान करता है. इसमें जमा किया गया पैसा RBI की सहयोगी कंपनी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के तहत इंश्योर्ड होता है. कंपनी ने देशभर में 5,00,000 बैकिंग पॉइंट्स का मजबूत नेटवर्क बना लिया है.