https://www.instagram.com/reel/DGzlNY3ty_5/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की फिल्म नमस्ते लंदन होगी री-रिलीज,शेयर किया पोस्ट
Lagatardesk : फिल्मे री रिलीज होने के चलन ने तेजी पकड़ ली है.आए दिन पुरानी फिल्में री रिलीज हो रही है. इसी बीच अक्षय कुमार -कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म नमस्ते लंदन री रिलीज होने जा रही है.हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसके कैप्शन मे लिखा -इस होली, 14 मार्च को बड़े पर्दे पर नमस्ते लंदन की फिर से रिलीज की घोषणा करते हुए एक्साइटेड हूं. कैटरीना कैफ के साथ जादुई गोनों, बेहतरीन डायलॉग्स और रोमांस को फइर से जीने के लिए तैयार हो जाइए. थिएटर में मिलते हैं