LagatarDesk: बॉलीवुड अभिनेता">https://en.wikipedia.org/wiki/Akshay_Kumar">
Akshay Kumar की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. आज अभिनेता Akshay Kumar हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे हैं. इस बात की जानकारी Akshay Kumar की पत्नी Twinkle Khanna ने सोशल मीडिया के जरिये ये जानकारी दी है. Twinkle ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये बताया है कि Akshay ठीक हैं. और Akshay को घर पर देखकर सभी लोग खुश हैं.
https://www.instagram.com/p/CNjsZu_D0Vc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
डॉ. एचएल हीरानंदानी अस्पताल में एडमिट थे एक्टर
रविवार को Akshay Kumar हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. Akshay Kumar ने ट्वीटर पर हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबर दी थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था- ‘आपकी दुआओं का असर हो रहा है. मैं ठीक हूं, लेकिन मुझे एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल में एडमिट होने की सलाह दी गई है. मैं अस्पताल में एडमिट हो गया हूं. जल्द वापस आउंगा. आप लोग अपना ध्यान रखें’. Akshay Kumar डॉ. एचएल हीरानंदानी अस्पताल में एडमिट थे.
शूटिंग के दौरान संक्रमित हुए थे Akshay Kumar
फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग में व्यस्त हैं Akshay Kumar. शूटिंग के दौरान वो कोरोना से संक्रमित हुए. सोशल मीडिया पर Akshay Kumar ने कोरोना पॉजिटिव होने के जानकारी दी थी. एक पोस्ट कर Akshay Kumar ने बताया- ‘आप सभी को जानकारी देना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं घर पर क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं. मैं निवेदन करता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं अपना टेस्ट करवाएं और अपना ध्यान रखें. जल्द ही एक्शन में वापस लौटूंगा’.