इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-june-19-milkha-singh-died-66-cured-of-black-fungus-3-jas-officers-transferred/91578/">सुबह
की न्यूज डायरी | 19 जून | मिल्खा सिंह का निधन। ब्लैक फंगस से 66% हुए ठीक|3 JAS अधिकारियों का तबादला। मर्द भी हो सकते हैं प्रेग्नेंट! | सहित अन्य खबरें व कई वीडियो |
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है.
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. पिथौरागढ़ से लेकर हरिद्वार तक अलर्ट जारी होने के साथ ही तटीय क्षेत्र से लोगों को हटाया जाने लगा है. चमोली और श्रीनगर में भी अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर बढ़ जाने की सूचना है. रुद्रप्रयाग में भी दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. पिथौरागढ़ जिले में काली नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच जाने के बाद अधिकारियों को उसके किनारे बसे गांवों के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिये गये हैं. जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने कहा कि नदी 889.60 मीटर पर बह रही है, जबकि उसका खतरे का निशान 890 मीटर पर है. योगनगरी ऋषिकेश में शुक्रवार रात करीब आठ बजे गंगा का जलस्तर अचानक बढ़कर खतरे के निशान के पास पहुचं गया. आनन-फानन प्रशासन ने गंगा के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने तटीय इलाकों को खाली कराना शुरू कर दिया है. इसे भी पढ़ें : संसदीय">https://lagatar.in/parliamentary-committee-said-on-twitter-not-your-policy-law-of-country-is-paramount-follow-indian-laws/91626/">संसदीयसमिति ने ट्विटर से कहा, आपकी नीति नहीं, देश का कानून सर्वोपरि है, भारतीय कानूनों का पालन करें