ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन पर लगा बैन हटाया, भारत में 11-30 अक्टूबर के बीच होगा U17 वर्ल्ड कप)
पिंक ड्रेस में काफी क्यूट लगीं आलिया
आलिया भट्ट ने पिंक आउटफिट के साथ ब्लैक कलर का जैकेट कैरी किया है. आलिया ने अपने बालों को खुला रखा था. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. आलिया भट्ट इन तस्वीरों में काफी क्यूट लग रही हैं. आलिया भट्ट के साथ पति रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं. रणबीर कपूर आलिया भट्ट पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग देखने लायक है.https://www.instagram.com/p/Cht2gHPsUOf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
ननद करीना और रिद्धिमा ने की तारीफ
alt="" width="600" height="400" /> आलिया ने पिंक ट्रांसपेरेंट टॉप वाली फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की. आलिया ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा कि `रोशनी जल्द आ रही है वो भी दो हफ्तों में. 9 सितंबर ब्रह्मास्त्र.` आलिया की इन फोटोज पर फैंस और सेलेब्स खूब कमेंट कर रहे हैं. करीना कपूर खान ने कमेंट में लिखा कि `उफ्फ....ओनिंग इट और कैसे...लव यू.` वहीं रिद्धिमा कपूर ने कहा कि `ग्लो और ब्यूटी.` इसके साथ ही दिल वाला आइकन शेयर किया.
पहली बार एक साथ नजर आयेंगे रणबीर और आलिया
`ब्रह्मास्त्र` फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साथ नजर आयेंगे. खास बात है कि यह पहली बार है कि दोनों किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर करेंगे. इस फिल्म का ट्रेलर और कई गाने रिलीज हो चुके हैं. फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आयेंगी. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है जो कि 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-rabri-devi-was-seen-sitting-on-the-chair-of-deputy-cm-bjp-said-there-is-no-democracy-in-bihar-monarchy/">पटना:डिप्टी सीएम की कुर्सी पर बैठी दिखीं राबड़ी देवी, बीजेपी ने कहा- बिहार में लोकतंत्र नहीं, राजतंत्र [wpse_comments_template]