बालकनी में लिए सात फेरे
आलिया और रणबीर की ये बेहद ही अनूठी शादी थी. क्योंकि दोनों ने घर की बालकनी में सात फेरे लिए. जी हां...वास्तु अपार्टमेंट में रहने वाले रणबीर कपूर प्रेमिका आलिया भट्ट के साथ इस घर की बालकनी में कई खास पल बिताए हैं. लिहाजा दोनों ने इसे ही अपना वेडिंग वेन्यू बना दिया. ना राजस्थान, ना आरके हाउस ना ही कोई फाइव स्टार होटल बल्कि अपने दिल के सबसे नजदीक जगह को दोनों ने और भी खास बना दिया.alt="" width="720" height="540" />
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर की
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यार भरा मैसेज भी शेयर किया है जिसमें आलिया ने लिखा - आज, अपने परिवार और दोस्तों के बीच हमारी पसंदीदा जगह पर - जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं - हमने शादी कर ली. हमारे पीछे पहले से ही बहुत कुछ है, हम एक साथ और अधिक यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते ... यादें जो प्यार, हंसी, आरामदायक चुप्पी, मूवी नाइट्स, मूर्खतापूर्ण झगड़े, वाइन खुशी से भरी हैं. हमारे जीवन में इस बहुत ही महत्वपूर्ण समय के दौरान सभी प्यार और प्रकाश के लिए धन्यवाद. इसने इस पल को और भी खास बना दिया है. जैसे ही आलिया ने ये तस्वीरें शेयर की, इन्हें वायरल होते देर नहीं लगी क्योंकि हर कोई इन तस्वीरों को बेसब्री से इंतजार कर रहा था. आलिया और रणबीर दूल्हा दुल्हन के लिबास में बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे. खासतौर से आलिया का लुक काफी चर्चा में आ गया है.मीडिया से मिलने आए, दुल्हनिया को गोद में उठाकर भागे!
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधने के बाद पहली बार पब्लिक के सामने आए. बतौर पति-पत्नी फैन्स दोनों को साथ देख बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ढेर सारी फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.alt="" width="650" height="416" />
आलिया-रणबीर का पहला पब्लिक अपीयरेंस
शादी के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही मीडिया से कुछ ही मिनटों के लिए रूबरू हुए. आलिया भट्ट के वेडिंग आउटफिट की बात करें तो एक्ट्रेस ने सब्यासाची द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी. इस ऑर्गेंजा आइवरी साड़ी पर बेहद ही बारीक तिल्ला वर्क किया था. हैंडवुवन टिशू वेल लगा था. इस साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने सब्यासाची हेरिटेज जूलरी पहनी थी. जूलरी में अनकट डायमंड्स लगे थे और हाथ में पर्सल्स थे.पर्ल का नेकलेस पहना था
रणबीर कपूर ने सिल्क की शेरवानी पहनी थी, जिस पर अनकट डायमंड बटन्स लगे थे. सिल्क ऑर्गेंजा साफा बांधा था. जरी मरोड़ी एम्ब्रॉयड्री की शॉल कैरी की. कलगी, सब्यासाची हेरिटेज जूलरी की बनी थी, जिस पर डायमंड्स, एम्रेल्ड्स और पर्ल्स लगे थे. इसके साथ ही पर्ल का नेकलेस पहना था.रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं
मीडिया से जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रूबरू होने के लिए बाहर आए तो वापस लौटते समय रणबीर कपूर अपनी दुल्हनिया को गोद में उठाकर लेकर गए. रणबीर और आलिया साथ में बेहद ही खुश और क्यूट नजर आए. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. आलिया भट्ट ने एक लॉन्ट नोट के साथ फोटोज शेयर की हैं. रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं और न ही उनका अकाउंट बना है. इसे भी पढ़ें – कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-outrage-erupted-due-to-arrest-of-28-youths-police-administration-accused-of-unilateral-action/">कोडरमा: 28 युवकों की गिरफ्तारी से भड़का आक्रोश, पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप [wpse_comments_template]