- 13 साल से नहीं हुआ है शिक्षकों का प्रमोशन
- इस कारण कोई भी शिक्षक नहीं बन पा रहे हेड मास्टर
- प्रभारी के भरोसे सभी सभी मध्य विद्यालय
2016 के बाद रांची जिला में नहीं हुआ है प्रमोशन
एडीपीओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, रांची जिला में वर्ष 2010 के बाद शिक्षकों का प्रमोशन नहीं हुआ है. जिस कारण कोई भी शिक्षक हेड मास्टर नहीं बन पा रहे हैं. नियम के अनुसार, जिन शिक्षकों की बहाली 1 से 5 तक की श्रेणी में हुई है, उनका प्रमोशन 6 से 8 तक की श्रेणी में होता है. वहीं 6 से 8 तक की श्रेणी में बहाल हुए शिक्षकों को सीनियरिटी के आधार पर हेड मास्टर में प्रमोशन किया जाता है.हेड मास्टर या निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के काम
हेड मास्टर या निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी स्कूल के सारे फंड की निकासी के अधिकारी के साथ ही निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी भी होते हैं. अपने स्कूल के शिक्षकों की वेतन निकासी का अधिकार भी हेड मास्टर के ही होता है. इन स्कूलों में हेड मास्टर के नहीं होने से स्कूल के शिक्षकों को समय वेतन पाने में परेशानी होती है. मेडिकल लीव या रिटायरमेंट पैसा का भुगतान भी व्ययन पदाधिकारी ही करते हैं, जिसका अधिकार हेड मास्टर के पास ही होता है. इसे भी पढ़ें – अमिताभ">https://lagatar.in/two-ias-transferred-including-amitabh-kaushal-two-got-additional-charge/">अमिताभकौशल समेत दो आईएएस का तबादला, दो को मिला अतिरिक्त प्रभार [wpse_comments_template]