राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक शुरू, राहुल और खड़गे भी शामिल

Lagatar Desk :  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गयी है. बैठक में सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण मौजूद हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा बाकी दलों के भी नेता भी बैठक में मौजूद हैं. सर्वदलीय बैठक में सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर के साथ भविष्य की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी जायेगी.   https://twitter.com/AHindinews/status/1920354148400201978