सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस के शेयरों में लिवाली
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 23 शेयर हरे निशान पर खुले. जबकि 7 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 7.29 फीसदी की तेजी रही. इसके बाद बजाज फिनसर्व का शेयर 3.75 फीसदी एसबीआई में 2.56 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 2.02 फीसदी और डॉ रेड्डीज में 1.32 फीसदी का उछाल देखने को मिला. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/tata-digital-to-buy-major-stake-in-online-pharmacy-1mg/86158/">धनबादके बिरसा पुल की स्थिति जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में रही तेजी
इसके अलावा आईटीसी, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, एचयूएल, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक,एचडीएफसी, टीसीएस, सनफार्मा, रिलायंस, एम एंड एम, टाइटन, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स एचडीएफसी बैंक और लारसन के शेयरों में बढ़त के साथ बंद हुआ. इसे भी पढ़े : जीएसटी">https://lagatar.in/gst-council-meeting-on-june-12-speculations-about-reduction-in-tax-on-equipment-related-to-treatment-of-corona/86113/">जीएसटीकाउंसिल की बैठक 12 जून को, कोरोना के इलाज से जुड़े उपकरणों पर टैक्स घटने के कयास
बजाज ऑटो के शेयर 0.91 फीसदी लुढ़का
वहीं बजाज ऑटो में सबसे अधिक 0.91 फीसदी, मारुति में 0.56 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.34 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.28 फीसदी, पावर ग्रिड में 0.19 फीसदी, ओएनजीसी में 0.08 फीसदी और नेस्ले इंडिया में 0.01 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.इन सेक्टर के शेयरों में रही बढ़त
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज ऑटो के शेयरों में तेजी देखी गयी. इसके अलावा मेटल बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, फार्मा, रियल्टी, एफएमसीजी, आईटी और मीडिया के शेयर भी बढ़त पर बंद हुआ. इसे भी पढ़े : Badshah">https://lagatar.in/badshah-and-jacquelines-new-song-pani-pani-released-got-15-million-views-in-24-hours/86092/">Badshahऔर Jacqueline का नया सॉन्ग पानी-पानी रिलीज, 24 घंटे में मिले 15 मीलियन व्यूज