रिम्स में सभी वार्ड फुल, कोरोना मरीजों के लिए नहीं है एक भी बेड

Ranchi : कोरोना के मरीजों के लिए यह बुरी खबर है. कोरोना का संक्रमण अब भयावह रूप लेता जा रहा है. यह लोगों को संक्रमित तो कर ही रहा है. इसकी जद में आने वाले लोगों की स्थिति भी अब गंभीर होने लगी है. राज्य की सबसे बड़ी अस्पताल रिम्स के पास वर्तमान में कुल डेढ़ सौ बेड की क्षमता है. इनमें से सभी बेड फुल हो गए हैं. इसे भी पढ़ें : वैक्सीन">https://english.lagatar.in/stay-away-from-alcohol-if-you-take-the-vaccine-do-not-even-eat-pen-killer-medicine-do-not-get-pregnant-women-to-get-corona-vaccine/46686/">वैक्सीन

लेनी है तो शराब से रहें दूर, पेन किलर दवा भी ना खाएं, गर्भवती महिलाएं ना लगवाएं कोरोना टीका

रिम्स के पास कितने बेड की है व्यवस्था, इसे ऐसे समझिए

1. ट्रामा सेंटर के ग्राउंड फ्लोर में 30 बेड रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर के ग्राउंड फ्लोर में बगैर ऑक्सीजन के सामान्य बेड की संख्या 2 है, जिनमें 2 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. वही ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या 28 है. वो भी पूरी तरह फुल हो चुका है. 2. न्यू ट्रॉमा सेंटर के फर्स्ट फ्लोर में 23 बेड की व्यवस्था ट्रामा सेंटर के फर्स्ट फ्लोर में कुल 23 बेड की संख्या है. इसमें ऑक्सीजन बेड की संख्या 23 है, जो पूरी तरह से भर चुका है. 3. न्यू ट्रॉमा सेंटर के सेकंड फ्लोर में 25 बेड की व्यवस्था ट्रॉमा सेंटर के सेकंड फ्लोर में 25 बेड की व्यवस्था है. यहां सभी वेंटिलेटर है, जो पूरी तरह से भर गया है. 4. डेंगू वार्ड में कुल 36 बेड की व्यवस्था रिम्स में डेंगू वार्ड में सामान्य बेड की संख्या 26 है, जो पूरी तरह से भर गया है. वहीं ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या 10 है. वो भी फुल है. 5. पेइंग वार्ड का 36 बेड हुआ फुल रिम्स के पेइंग वार्ड में कुल 36 बेड की व्यवस्था की गई है. वो भी पूरी तरह से भर गया है. https://english.lagatar.in/coaching-institutes-should-not-remain-in-confusion-instructions-are-not-to-be-closed-colleges-iti-and-library-will-remain-open/46689/

https://english.lagatar.in/rajesh-kumar-sharma-becomes-education-secretary-himani-pandey-secretary-department-of-food-supplies-learn-and-which-ias-officers-were-transferred/46707/