आदिवासी बेटियों की इज्जत को ताक पर रख दियाः राफिया
राफिया नाज कहा कि गठबंधन की सरकार में आदिवासी बेटियों की इज्जत को ताक पर रख दिया गया है. जब से झारखंड में इंडी गठबंधन की सरकार आई है, महिला अपराध में 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. महिला अत्याचार से संबंधित 16,162 केस दर्ज हैं. 8000 मामलों में जांच भी शुरू नहीं हुई है. सरकार पेसा कानून लागू करने में भी विफल रही है. डायन बोलकर 35 बेटियों को मार दिया गया है. डायन प्रथा को रोकने संबंधी कानून को भी लागू करने में सरकार भी विफल रही है. अपराधियों को भी सरकार सजा नहीं दिला पाई है. महिला उत्पीड़न से संबंधित मामले में देशभर में झारखंड पांचवें स्थान पर है. राज्य में महिला आयोग तक का गठन नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-shared-a-new-video-mentioned-the-problems-of-painters-and-potters/">राहुलगांधी ने नया वीडियो शेयर किया, पेंटर और कुम्हारों की परेशानियों का जिक्र किया [wpse_comments_template]