Patan, Palamu पाटन प्रखंड के सगुना स्थित बीस सूत्री अध्यक्ष पाटन रामानंद पाण्डेय के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागठबंधन की प्रत्याशी ममता भुइया की जीत का दावा किया गया. मौके पर महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि बीजेपी की जनसभा फ्लॉप हो गयी. इससे संकेत मिलता है कि झारखंड से बीजेपी गायब हो गयी है. भाजपा सांसद कार्यकाल फ्लॉप है. डिग्री कॉलेज आज तक पाटन में नही है. किशनपुर सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया गया लेकिन विकास नही हुआ.लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि पलामू के वर्तमान सांसद अच्छे प्रशासक हो सकते हैं लेकिन कुशल नेता नहीं. 400 पार का नारा फेल होगा. 20 सूत्री उपाध्यक्ष उमा शंकर सिंह ने कहा की महा गठबंधन की प्रत्याशी ममता भुइयां की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर महा गठबंधन की सभी पार्टियां एकजुट हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा मोर्चा अध्यक्ष राजद पाटन रंजन यादव, 20 सूत्री उपाध्यक्ष संयुक्त जिला सचिव जेएमएम उमाशंकर सिंह, 20सूत्री अध्यक्ष रामानंद पांडे, क्मेश पांडे, दीपक सिंह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-no-one-withdrew-name-on-the-last-day-14-candidates-are-in-the-fray-from-singhbhum-seat/">चाईबासा
: अंतिम दिन किसी ने नहीं लिया नाम वापस, सिंहभूम सीट से 14 प्रत्याशी मैदान में [wpse_comments_template]