झारखंड के छह कोयला खदानों के साथ कायनाइट खदान के लिए भी लगेगी बोली

  • राज्य के छह कोयला खदानों में 3100 मिलियन टन कोयला
  • छह मिलियन टन है कायनाइट की उपलब्धता
Ranchi :  कोयला मंत्रालय एक तरफ झारखंड के छह कोयला खदानों के लिए बोली लगायेगा, वहीं दूसरी तरफ झारखंड सरकार कायनाइट खदान के लिए बोली लगायेगी. दोनों खदानों के नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नीलामी के लिए चिह्नित झारखंड के छह कोयला खदानों में हजारीबाग व लातेहार के दो-दो और दुमका व गोड्डा के एक-एक खदान शामिल हैं. इन खदानों में कुल 3100 मिलियन टन से अधिक कोयले का भंडार है. वहीं बहरागोड़ा (पूर्वी सिंहभूम) के ज्योति पहाड़ी कायनाइट खदान के लिए भी बोली लगायी जाएगी. बता दें कि राज्य में कुल छह मिलियन टन कायनाइट का भंडार है.

इन कोयला खदानों के लिए लगेगी बोली

जिला

कोल ब्लॉक

भंडार (मिलियन टन)

हजारीबाग

बुंडू

102

हजारीबाग

गावा ईस्ट

55

लातेहार

कइमा

500

लातेहार

केरेडारी बीसी नार्थ

600

गोड्डा

दुलिया

701

दुमका

गोलमापहाड़ी सुलियाबाना

1200

झारखंड में किस खनिज का कितना भंडार

खनिज

भंडार (मिलियन टन)

कोयला

80356

क्वार्टज

155

फेडलस्फर

16.57

डोलोमाइट

4.43

चाइना क्ले

198.69

ग्रेफाइट

12.91

कायनाइट

06

सोना

0.34

मैगनीज

13.70

फायर क्ले

66

तांबा

288

लाइम स्टोन

634

बॉक्साइट

146

पाइरोक्सनाइट

80

[wpse_comments_template]