अमेरिका : नया साल मना रही भीड़ को ट्रक चालक शमसुद्दीन ने रौंदा, 15 की मौत, नाइट क्लब में फायरिंग, 11 घायल

Washington : अमेरिका के न्यू ऑरलिन्स में कल 15 लोगों की हत्या के बाद न्यूयॉर्क के क्वीन्स इलाके में एक और हमला होने की खबर है. न्यूयॉर्क क्वीन्स इलाके में हुए हमले में 11 लोग गोली लगने से घायल हैं. हमला नये साल एक जनवरी को न्यू ऑरलिन्स में हुए अटैक के अगले ही दिन किया गया है. शमसुद्दीन जब्बार नामक शख्स ने नया साल मना रही लोगों की भीड़ को ट्रक से रौंद दिया था, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गयी थी.

अमाजुरा नाइट क्लब में अमेरिकी समयानुसार रात 11:45 बजे फायरिंग हुई

क्वीन्स इलाके में स्थित अमाजुरा नाइट क्लब में अमेरिकी समयानुसार रात को 11:45 बजे फायरिंग की गयी, जिसमें 11 लोग घायल हो गये. कई लोगों की हालत गंभीर बताई गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही न्यूयॉर्क पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और लोगों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आयी है कि यह फायरिंग किसने की थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई राउंड फायरिंग की आवाजे 11:45 बजे सुनी गयी. इसके बाद हॉल में भगदड़ मच गयी.

फायरिंग ओरलिन्स में ट्रक हमले के ठीक बाद हुई है

फायरिंग ओरलिन्स में ट्रक हमले के ठीक बाद हुई है. इससे पहले कल पिकअप ट्रक के चालक शम्सुद्दीन ने नया साल मना रही लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें 15 लोग मारे गये. इस घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल हैं. अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के अनुसार शमसुद्दीन के ट्रक से इस्लामिक स्टेट का झंडा बरामद हुआ है. साथ ही शमसुद्दीन के कुछ वीडियोज के बारे में भी पुलिस को जानकारी हाथ लगी है, जिसमें वह हत्याएं करने की बात कहा रहा था.

शम्सुद्दीन जब्बार की पहचान अमेरिकी सेना के पूर्व जवान के रूप में की गयी है

फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने अमेरिका में हुए दोनों हमलों की जांच शुरू कर दी है. एफबीआई के अनुसार  शम्सुद्दीन जब्बार की पहचान अमेरिकी सेना के पूर्व जवान के रूप में की गयी है. उसने अफगानिस्तान में सेवा दी थी.  उसने जिन ट्रक से लोगों को रौंदा, उस पर आईएसआईएस का झंडा था.  जांच एजेंसी को आशंका है कि उसने दूसरों की सहायता से नरसंहार को अंजाम दिया होगा.