खबर है कि अधिकारियों ने गृह मंत्री को सुरक्षा व्यवस्था की अध्यतन स्थिति की जानकारी दी, बैठक में खासतौर पर हवाई अड्डों, पावर प्रोजेक्ट्स और अन्य संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा किये जाने की सूचना है, गृह मंत्री ने CISF अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे स्थानों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए. देश के प्रमुख हवाई अड्डों और औद्योगिक संरचनाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF के पास है. जान लें कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से भड़का पाकिस्तान अपना चेहरा बचाने के J&k, अमृतसर सहित राजस्थान के बॉर्डर से सटे शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है. गुरुवार रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर सहित भारत के कई शहरों में ड्रोन और मिसाइल से हमले करने की कोशिश की, लेकिन सभी हमलों को भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने नाकाम कर दिया. इससे पहले भी पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों पर हमला करने की हिमाकत की थी, लेकिन उसे भी भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से उसे नाकाम कर दिया था. इसे भी पढ़ें : RSS">https://lagatar.in/rss-congratulates-army-and-government-for-operation-sindoor/">RSSUnion Home Minister Amit Shah chairs meeting with DGs of BSF, CISF, Bureau of Civil Aviation Security, Union Home Secretary, Director of the Intelligence Bureau to review security along India-Pakistan border & airports in the country: sources. pic.twitter.com/PIHUUJ2vLM
">https://t.co/PIHUUJ2vLM">pic.twitter.com/PIHUUJ2vLM
— Press Trust of India (@PTI_News) May">https://twitter.com/PTI_News/status/1920744755266298278?ref_src=twsrc%5Etfw">May
9, 2025
ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना और सरकार को बधाई दी