अमित शाह आज दो दिवसीय बिहार दौरे पर, बैठक कर चुनावी रणनीति पर करेंगे मंथन

Patna :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. अमित शाह का यह दौरा लोकसभा चुनाव के बाद का पहला दौरा है. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के अनुसार, शाह आज शाम 7:45 बजे पटना पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से सीधे प्रदेश बीजेपी कार्यालय जायेंगे. वहां वे पार्टी के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और पदाधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे. रात 9:30 बजे के बाद बीजेपी प्रदेश कमेटी की बैठक होगी. बैठक में राज्य और केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ विधानसभा चुनावों पर चर्चा की जायेगी.

रविवार सुबह, अमित शाह पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां वे चार विभागों की 823 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें 532 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और 291 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

इसके अलावा, 100 सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम का वितरण भी किया जायेगा.

इसके बाद वे गोपालगंज के लिए रवाना होंगे, यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.  अमित शाह रविवार को गोपालगंज में जनसभा के बाद पटना लौटेंगे और एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे.