संथाल की धरती पर आज अमित शाह, खड़गे और तेजस्वी यादव

  • - अमित शाह जामताड़ा में सीता सोरेन के लिए वोट की करेंगे अपील 
  • -  खड़गे, तेजस्वी, चंपाई और कल्पना देवघर में प्रदीप यादव के लिए मांगेगे वोट
Ranchi :  झारखंड में चौथे चरण (1 जून) के लोकसभा चुनाव में संथाल के दुमका, राजमहल और गोड्डा सीट मतदान होने हैं. एनडीए और इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत लगा रही है. आज शुक्रवार को संथाल में भाजपा के स्टार प्रचारक और गृह मंत्री अमित शाह जामताड़ा में दुमका प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए चुनावी सभा करेंगे. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बिहार के पूर्व सीएम तेजस्वी यादव देवघर के मोहनपुर (उच्च विद्यालय मैदान) में प्रदीप यादव के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इनके साथ झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहेंगे.

मोहनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे खड़गे

जानकारी के अनुसार, मल्लिकार्जुन खड़गे आज दोपहर एक बजकर 30 मिनट में देवघर हवाई अड्डे पर विशेष विमान से पहुंचेंगे. इसके बाद एक बजकर 50 मिनट में हेलीकॉप्टर से मोहनपुर जायेंगे. मोहनपुर (उच्च विद्यालय मैदान) में 2 से 3 बजकर 30 मिनट तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद तीन बजकर 40 मिनट में मोहनपुर से देवघर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे. चार बजे बजे देवघर हवाई अड्डे से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. [wpse_comments_template]