वज्रपात से गोमिया में एक बुजुर्ग की मौत, एक युवक घायल

Bermo: ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के साथ वज्रपात से पिछले कुछ दिनों से कई लोगों की मौत हो गई है. गुरुवार को गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाका कुंदा पंचायत के ग्राम लावालौंग में वज्रपात से एक 62 वर्षीय बुजुर्ग भुनेश्वर महतो का निधन हो गया. जबकि वज्रपात की चपेट में आकर एक 25 वर्षीय युवक मनोज महतो घायल हो गया. घटना के संबंध में कुन्दा पंचायत के समाजसेवी अमित कुमार महतो ने बताया कि मृतक भुनेश्वर महतो जंगल में बकरी चराने गया था. वह बकरी लेकर घर वापस लौट ही रहा था कि अचानक बारिश होने लगी. उसके पास एक छाता था, लेकिन बारिश तेज होने के कारण वह पेड़ के नीचे आकर रुक गया. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-leaders-minor-daughters-murder-exposed-two-accused-arrested/86396/">भाजपा

नेता की नाबालिग बेटी की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार 

वज्रपात की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत, एक युवक घायल

उसी समय उसके गांव का मनोज कुमार भी अपने जानवरों को लेकर लौट रहा था. लेकिन बारिश के कारण दोनों एक साथ हो गए और एक ही छतरी में पानी से बचने लगे. इसी दौरान अचानक बिजली कड़कने के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में दोनों आ गए. लेकिन भुनेश्वर महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि मनोज महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मनोज महतो को इलाज के लिए रामगढ़ ले जाया गया जहां एक अस्पताल भर्ती है. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/the-condition-of-the-birsa-bridge-in-dhanbad-is-dilapidated-it-can-happen-at-any-time/86190/">धनबाद

के बिरसा पुल की स्थिति जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
[wpse_comments_template]