मनोज तिवारी का एक पुराना गाना हुआ वायरल, फैंस कर रहे तारीफ

Lagatar Desk: मनोज तिवारी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों और गानों में काम किया है. इन दिनों मनोज तिवारी राजनीति की दुनिया में भी अपना दमखम दिखाते नजर आ रहे हैं. इन सब के बीच मनोज तिवारी का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके इस गाने को 5 साल पहले वेव म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. इस गाने को 11 मिलियन से भी ज्यादा दर्शकों ने बार बार सुना है, और 37000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए वायरल कर दिया है. उनके इस गाने का टाइटल `बेबी बियर पीके` रखा गया था, जहां पर वह बारटेंडर बने हुए हैं. इसे भी पढ़ेंफिल्म">https://lagatar.in/ishita-dutta-who-plays-ajay-devgans-daughter-in-the-film-is-going-to-be-a-mother/">फिल्म

में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाने वाली इशिता दत्ता बनने वाली हैं मां
  मनोज तिवारी का यह गाना एल्बम मोबाइल वाली का है. इस गाने में मनोज तिवारी के सुर से ताल कुछ इस तरह मिल रहे हैं कि दर्शक अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. मनोज तिवारी का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-283.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कई लोग उनका कंपैरिजन ढिंचैक पूजा से कर रहे है. मनोज तिवारी को सुनने के बाद लोगों को ढिंचेक पूजा का गाना याद आ गया है और सोशल मीडिया पर जमकर दोनों के गाने को शेयर किया जा रहा है. [wpse_comments_template]