LagatarDesk : हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती है. . एंजेलिना जोली अपनी लेटेस्ट फोटो शूट को लेकर काफी चर्चा में है. जिसे देखकर आप दंग रह जायेंगे. ऐसे तो एंजेलिना जोली हर बार अलग-अलग तरह से फोटोशूट्स करके फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं. लेकिन इस बार की शूट कुछ ज्यादा ही डरावनी है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
alt="" class="wp-image-68251"/>
मधुमक्खियों के साथ कराया फोटोशूट
इस फोटो में एंजेलिना ने मधुमक्खियां के साथ फोटो शूट्स करवाती दिखीं हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने यह फोटो `विश्व मधुमक्खी दिवस` पर क्लिक करवाया था. जिसमें उनके शरीर पर बहुत सारी मधुमक्खियां चिपकी हुई दिख रही है. कुछ उनके चेहरे पर भी है. नेशनल ज्योग्राफिक ने अपने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर किया है.
https://www.instagram.com/p/CPHJLuwl8fK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">https://www.instagram.com/p/CPHJLuwl8fK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
style=" background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;" target="_blank" rel="noopener">View this post on Instagram
फैंस ने उनकी हिम्मत की सराहना की
एक्ट्रेस की यह फोटो देखकर उनके फैंस हैरान और डर गये थे. लेकिन बाद में उनके फैंस ने हिम्मत को काफी सराहा. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस के चेहरे और शरीर में करीब 18 मिनट तक मधुमक्खियां बैठी रहीं.
18 मिनट तक एंजेलिना जस के तस बैठी रहीं
फोटो के साथ ही एंजेलिना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. डेन विंटर्स ने एंजेलिना की यह फोटोशूट की है. उन्होंने बताया कि `शूटिंग सेट पर एंजेलिना को छोड़कर बाकी पूरे क्रू ने मधुमक्खियों से बचाव के लिए सूट पहना था. डेन ने कहा कि एक्ट्रेस के शरीर में मधुमक्खियों को जमा करने के लिए फेरोमोन लगाया गया था. 18 मिनट के पूरे शूट में एंजेलिना एक दम शांति से बिना हिले डुले बैठी रहीं.
[wpse_comments_template]