राहुल पर हमले से खफा कांग्रेस का पलटवार, पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव, राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखा

NewDelhi : राहुल गांघी के लंदन भाषण को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. माफी मांगने के सवाल पर संसद पांच दिनों से ठप है. कांग्रेस कह रही है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेगे. साध ही वह अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग कर रहे हैं. बदलते घटनाक्रम के बीच कांग्रेस ने पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने आज शुक्रवार को इस आरोप के साथ पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव आगे बढ़ाया है. जान लें कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान इस प्रस्ताव को लेकर एक बार फिर सत्ता पक्ष और कांग्रेस आमने-सामने है. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-liquor-policy-scam-manish-sisodias-ed-custody-extended-for-5-more-days/">दिल्ली

शराब नीति घोटाला : मनीष सिसोदिया की ईडी हिरासत और 5 दिनों के लिए बढ़ी

कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखा

खबरों के अनुसार कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान दिये गये भाषण का हवाला दिया है. पीएम मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेस नेताओं पर दिये गये उनके बयान को आधार बनाकर कांग्रेस की ओर से विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया गया है. कांग्रेस की नोटिस में आरोप लगाया गया है कि पीएम मोदी का बयान सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए अपमानजनक है. कांग्रेस के दोनों ही नेता लोकसभा के मौजूदा सांसद हैं. बता दें कि अडानी मामले में JPC गठन की मांग को लेकर आज  कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे.   यूपीए  चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी सहित अन्य विपक्षी सांसदों ने  प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़ें : जेपी">https://lagatar.in/kharge-lashed-out-at-naddas-statement-asked-can-rahul-gandhi-ever-be-anti-national/">जेपी

नड्डा के बयान पर बरसे खड़गे, पूछा, राहुल गांधी कभी राष्ट्रविरोधी हो सकते हैं? माफी तो मोदी जी को मांगनी चाहिए

सभापति को लिखे पत्र में कांग्रेस ने पीएम के बयान को   शामिल किया

सभापति को लिखे पत्र में कांग्रेस ने पीएम के बयान को भी शामिल किया है. पत्र के अनुसार पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बहुत आश्चर्य होता है कि चलो भाई, नेहरू जी का नाम हमसे कभी छूट जाता होगा और यदि छूट जाता है, तो हम उसे ठीक भी कर लेंगे… (व्यवधान)… क्योंकि वे देश के पहले प्रधानमंत्री थे, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता कि उनकी पीढ़ी का कोई भी व्यक्ति नेहरू जी का सरनेम रखने से क्यों डरता है? क्या शर्मिंदगी है? नेहरू सरनेम रखने में क्या शर्मिंदगी है?… (व्यवधान)… इतना बड़ा महान व्यक्ति आपको मंजूर नहीं है, परिवार मंजूर नहीं है… [wpse_comments_template]