Congress MP KC Venugopal moves privilege motion against PM Narendra Modi for alleged derogatory remarks against Congress leader Sonia Gandhi and Rahul Gandhi pic.twitter.com/9COtzF6nX6
">https://t.co/9COtzF6nX6">pic.twitter.com/9COtzF6nX6
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1636622431371640832?ref_src=twsrc%5Etfw">March
17, 2023
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने आज शुक्रवार को इस आरोप के साथ पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव आगे बढ़ाया है. जान लें कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान इस प्रस्ताव को लेकर एक बार फिर सत्ता पक्ष और कांग्रेस आमने-सामने है. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-liquor-policy-scam-manish-sisodias-ed-custody-extended-for-5-more-days/">दिल्लीअडानी मामले में JPC गठन की मांग को लेकर प्रदर्शन करते कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @kharge,">https://twitter.com/kharge?ref_src=twsrc%5Etfw">@kharge,
मोदी सरकार हमारी आवाज दबा नहीं पाएगी, अडानी मामले पर PM मोदी को जवाब देना ही होगा। pic.twitter.com/gq8xYyiusz">https://t.co/gq8xYyiusz">pic.twitter.com/gq8xYyiusz
CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी और श्री @RahulGandhi">https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@RahulGandhi
सहित विपक्ष के सांसद।
— Congress (@INCIndia) March">https://twitter.com/INCIndia/status/1636619650254372864?ref_src=twsrc%5Etfw">March
17, 2023
शराब नीति घोटाला : मनीष सिसोदिया की ईडी हिरासत और 5 दिनों के लिए बढ़ी
कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखा
खबरों के अनुसार कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान दिये गये भाषण का हवाला दिया है. पीएम मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेस नेताओं पर दिये गये उनके बयान को आधार बनाकर कांग्रेस की ओर से विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया गया है. कांग्रेस की नोटिस में आरोप लगाया गया है कि पीएम मोदी का बयान सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए अपमानजनक है. कांग्रेस के दोनों ही नेता लोकसभा के मौजूदा सांसद हैं. बता दें कि अडानी मामले में JPC गठन की मांग को लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे. यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी सहित अन्य विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़ें : जेपी">https://lagatar.in/kharge-lashed-out-at-naddas-statement-asked-can-rahul-gandhi-ever-be-anti-national/">जेपीनड्डा के बयान पर बरसे खड़गे, पूछा, राहुल गांधी कभी राष्ट्रविरोधी हो सकते हैं? माफी तो मोदी जी को मांगनी चाहिए