Ranchi : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य के युवा,बेरोजगार इस सरकार की नीति और नीयत को समझ चुके हैं. 5लाख प्रतिवर्ष नियुक्ति,बेरोजगारी भत्ता का झांसा देकर सत्ता में आई राज्य सरकार ने बार बार युवाओं को ठगा है. ये वही सरकार है जिसने अपने पहले पार्ट में नियुक्ति वर्ष की घोषणा करके युवाओं को निराश किया है.जेएसएससी द्वारा जारी चुनावी परीक्षा कैलेंडर में दो-तीन माह बाद की संभावित परीक्षा तिथि घोषित करना चंपाई सोरेन सरकार की एक सोची समझी साजिश है. ये भ्रष्ट-निकम्मी सरकार विधानसभा चुनाव तक युवाओं के आक्रोश दबाकर को उन्हें गुमराह करना चाहती है. यदि सरकार की नियत साफ़ होती तो जेएसएससी , सीजीएल की परीक्षा 15 दिनों के अंदर सम्पन्न करा ली जाती. छात्रों के विरोध के बावजूद जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए सरकार ने मात्र 14 दिनों का ही समय दिया था.
इसे भी पढ़ें - एनटीपीसी">https://lagatar.in/ntpcs-mdo-triveni-sainik-is-dumping-ob-in-government-canal/">एनटीपीसी
के एमडीओ त्रिवेणी सैनिक सरकारी नहर में कर रहा ओबी डंप सुनियोजित साजिश की गई है
झारखंड सरकार के अधीन दो आयोगों द्वारा जानबूझकर कभी जल्दीबाजी, तो कभी विलंब करना इनके सुनियोजित साजिश को दर्शाता है. युवा साथियों से कहा कि जेएमएम कांग्रेस सरकार की इस चुनावी परीक्षा कैलेंडर के झांसे में नहीं आएं. यदि सरकार युवाओं को नौकरी देने के प्रति सजग है, तो हर हाल में जुलाई माह में जेएसएससी-सीजीएल की परीक्षा सम्पन्न करा नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द पूरा करे. अन्यथा, युवाओं का कीमती समय बर्बाद कर उनके करियर के साथ खिलवाड़ करना बंद करे.
इसे भी पढ़ें - नीट">https://lagatar.in/modi-government-should-stop-playing-with-the-future-of-neet-candidates-sukhdev-bhagat/">नीट
अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करना बंद करे मोदी सरकार : सुखदेव भगत [wpse_comments_template]