जामताड़ा में कोरोना से एक और मौत, जिले में हैं 47 एक्टिव केस

Jamtara :  जिले में एक और कोरोना मरीज की हो गई मौत. उनकी पहचान काजल दास के रूप में हुई. वे 42 साल के थे और जामताड़ा के पोसोई गांव के रहने वाले थे. उनका इलाज धनबाद के पीएमसीएच में चल रहा था. गुरुवार की रात को उनकी मौत हो गई.

सात अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुए थे

काजल सात अप्रैल को उदलबनी स्थित कोविड अस्पताल जांच के लिए पहुंचे थे. इस दौरान ट्रूनेट जांच में वह पॉजीटिव पाए गए थे. फिर कोविड-19 अस्पताल में रखकर इलाज किया जा रहा था. इलाज के क्रम में तबीयत बिगड़ने लगी थी. फिर चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया था.

47 कोरोना पॉजीटिव का चल रहा इलाज

शुक्रवार को जिले में 47 कोरोना पॉजीटिव मरीज चिह्नित हुए हैं, जिनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं. कोरोना की दूसरी लहर के बाद जिले के अस्पताल में करीब 230 एक्टिव केस हैं.