कोरोना जांच के लिये डीएमसीएच में बन रहा एक और लैब, जल्द आएगी रिपोर्ट

Dumka: दो सप्ताह के बाद लोगों को कोरोना जांच की रिपोर्ट के लिए इंतजार नहीं करना होगा. आरटी-पीसीआर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में दूसरी प्रयोगशाला तैयार हो रही है. दो सप्ताह के अंदर इसमें भी जांच शुरू होने लगेगी. मंगलवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी ने नव निर्मित कोविड टेस्टिग लैब का निरीक्षण किया. सभी तैयारियों का जायजा लेने के बाद संवेदक को निर्देश दिया कि हर हाल में 10 दिनों के अंदर सारा काम पूरा हो जाना चाहिए. और निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-evening-news-diary-20-april-health-secretary-kk-son-becomes-isolated-russia-syria-air-strike-200-dead/52596/">Jharkhand

News | शाम की न्यूज डायरी | 20 April | स्वास्थ्य सचिव केके सोन हुए आइसोलेट | रुस का सिरिया एयर स्ट्राईक, 200 मरे | इसके अलावा पढ़ें, 16 खबरें व वीडियो

उपायुक्त ने कहा कि इस प्रयोगशाला के चालू होने से कोविड-19 की जांच में तेजी से हो पाएगी और संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी. पहले से मेडिकल कॉलेज में प्रेजा नामक संस्था द्वारा आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है. लेकिन जांच रिपोर्ट में देरी होने से दूसरी प्रयोगशाला तैयार कराई जा रही है.लैब बनने से कोविड जांच की गति में तेजी आएगी. जिले में प्रत्येक दिन 1500 से 2000 सैंपल की जांच की जाती है. अब तक ढाई लाख टेस्टिंग की गई है. फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में पूर्व से ही एक कोविड टेस्टिंग लैब कार्यरत है. इस दौरान सिविल सर्जन अनंत कुमार झा, फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-afternoon-news-diary-20-april-read-16-news-and-videos-since-morning/52471/">Jharkhand

News | दोपहर की न्यूज डायरी | 20 April | पढ़ें, सुबह से लेकर अब तक की 16 खबरें व वीडियो