केरोसिन ब्लास्ट मामले में एक और महिला ने तोड़ा दम, इलाज के दौरान रिम्स में हुई मौत

Ranchi: हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड स्थित आमनारी पंचायत के सेखा गांव की एक और महिला केरोसिन ब्लास्ट का शिकार हो गई. 42 वर्षीय महिला उर्मिला की मौत मंगलवार को रिम्स में इलाज के दौरान हो गई. परिजनों ने बताया कि 1 मार्च को शाम 7 बजे लैंप में तेल डालने के बाद अचानक ब्लास्ट हो गया. जिससे उर्मिला के शरीर का 85 फीसदी हिस्सा झुलस गया. [caption id="attachment_35538" align="aligncenter" width="1080"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/76871ce2-d9fe-4488-8e26-7b9ee3f4d50f.jpg"

alt="Lagatar" width="1080" height="620" /> केरोसिन ब्लास्ट में महिला की मौत[/caption] इसे भी पढ़ें- केवी">https://lagatar.in/kv-subramanians-advice-to-banks-give-loans-at-high-quality-do-not-distribute-loans-in-friendship/35508/">केवी

सुब्रमण्यन की बैंकों को नसीहत, हाई क्वालिटी पर दें लोन, दोस्ती में न बांटें कर्ज

अमनारी पंचायत की यह तीसरी घटना

अमनारी पंचायत के रहने वाले प्रकाश कुमार यादव ने बताया कि हजारीबाग जिले के अमनारी प्रखंड में मौत का यह तीसरा मामला है. उन्होंने कहा कि लैंप में तेल डालने के दौरान ब्लास्ट हुआ. उर्मिला के घर में अब कमाने वाला कोई सदस्य नहीं बचा. उर्मिला के पति की 10 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में जन वितरण प्रणाली पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें- रिम्स">https://lagatar.in/dmch-practitioners-shut-down-opd-service-in-support-of-movement-of-rims-resident-doctors/35486/">रिम्स

रेजिडेंट डॉक्टर्स के आंदोलन के समर्थन में DMCH के चिकित्सकों ने OPD सेवा रखी बंद

अनाथ हुए बच्चे, घर पर कमाने वाला कोई नहीं

मृतक का पुत्र कुलदीप मेहता ने कहा कि अब हम अनाथ हो गए हैं. पिता की मौत तो पहले ही हो गई  थी और आज मां का साया सिर से उठ गया है. अब हम कैसे रहेंगे यह समझ नहीं आ रहा. चार भाई बहन में सबसे बड़ी बहन की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. कुलदीप ने सरकार से यह मांग की है कि जीविकोपार्जन के लिए मदद करे. इसे भी देखें-