Ranchi: राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता का वेचन पर्ची 30 अप्रैल 2025 तक के लिए ही निर्गत है. महालेखाकार(अकाउंट्स) ने बाबूलाल मरांडी को इससे संबंधित लिखित सूचना दी है. बाबूलाल मरांडी ने महालेखाकार (अकाउंट्स) को पत्र लिख कर यह जानना चाहा था कि आइपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को सेवा विस्तार दिया गया है या नहीं. महालेखाकार कार्यालय के उप-महालेखाकार ने बाबूलाल द्वारा पूछे गये सवाल के लिखित जवाब उन्हें भेजा. इसमें कहा गया है कि कार्यालय में उपलब्ध फाइल के अनुसार, अनुराग गुप्ता की सेवानिवृति तिथि 30 अप्रैल 2025 है. इसलिए सेवानिवृति की तिथि तक के लिए ही उन्हें वेतन पर्ची जारी किया गया है. अनुराग गुप्ता के सेवा विस्तार से संबंधित कोई भी सूचना महालेखाकार को नहीं मिली है. इसे भी पढ़ें -कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-calls-operation-sindoor-delegation-a-pr-stunt-accuses-centre-of-trying-to-divert-attention/">कांग्रेस
ने ऑपरेशन सिंदूर डेलिगेशन को पीआर स्टंट बताया, मोदी पर ध्यान भटकाने का आरोप