- रांची के 84 वर्ष के बुजुर्ग के हृदय की सर्जरी
रांची के 84 वर्ष के बुजुर्ग के हृदय की सर्जरी
उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में 84 वर्ष के रांची के केशरी कुमार पर रोबोटिक के माध्यम से सर्जरी की गई थी. आमतौर पर इस उम्र में सर्जरी करना खतरनाक साबित होता है. वे अब एक महीने के अंदर ठीक हो गए हैं. रोबोटिक सर्जरी में कम से कम जटिलताओं के साथ उनका इलाज करने और जल्दी ठीक होने में सक्षम होने के लिए वरदान साबित हुआ है. 93 वर्षीय एक व्यक्ति की रोबोटिक सर्जरी की गई, जिससे वह भारत का अब तक का सबसे उम्रदराज मरीज बन गए हैं. रोबोटिक कार्डियक सर्जरी के माध्यम से पिछले कुछ महीनों में 70 और 80 वर्ष से अधिक आयु के कई रोगियों को सफलतापूर्वक बचाया गया है.रांची में जल्द खुलेगा अपाेलो चेन्नई अस्पताल
अपोलो चेन्नई जल्द ही राजधानी रांची में अपना अस्पताल खोलने की तैयारी में है. अपोलो अस्पताल के सीनियर जेनरल मैनेजर वी नागार्जुना रेड्डी ने बताया कि यहां अस्पताल जरूर खुलेगा. जमीन चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. अपोलो ग्रुप की ओर से इस संबंध में काम किया जा रहा है. वे सभी अस्पताल खोलने के लिए प्रयासरत हैं, ताकि यहां के मरीजों को यहीं पर सारी सुविधाएं मिल सके. इसे भी पढ़ें – सरयू">https://lagatar.in/saryus-letter-to-the-speaker-take-contempt-action-against-minister-banna-gupta/">सरयूका स्पीकर को पत्र, मंत्री बन्ना गुप्ता पर करें सदन की अवमानना की कार्रवाई [wpse_comments_template]