डीएसपीएमयू में पीएचडी के लिए 8 नवंबर तक करें आवेदन, 13 विषयों में 71 सीट पर होगा एडमिशन

Ranchi : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में पीएचडी में एडमिशन के लिए 13 विषयों में 71 सीटों के लिए एंट्रेंस टेस्ट लिया जाएगा. आवेन शुरू हो चुका है. आवेदन की अंतिम तिथि 8 नवंबर है. आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी वर्ग के आवेदक को पीजी में 55 प्रतिशत और एससी, एसटी वर्ग के आवेदकों का पीजी में 50 प्रतिशत होना अनिवार्य है.सामान्य व ओबीसी के लिए 4000 और एससी-एसटी के लिए 3000 रुपए आवेदन शुल्क के लगेंगे.

किस विषय में कितनी है सीट

एंथ्रोपॉलोजी- 4 इकोनॉमिक्स - 2 भूगोलशास्त्र - 3 हिंदी - 6 फिलोस्पी - 4 राजनीतिक विज्ञान - 3 फिलॉस्पी - 2 इतिहास - 4 बॉटनी -13 केमेस्ट्री -12 फिजिक्स - 6 जूलॉजी - 8 उर्दू - 4 इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/pg-2022-24-session-late-in-universities-of-jharkhand-enrollment-process-still-going-on/">झारखंड

के विश्वविद्यालयों में पीजी 2022-24 का सेशन लेट, अभी भी चल रही नामांकन प्रक्रिया 
[wpse_comments_template]