अररिया : अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस की टीम पर हमला, ASI की मौत

Bihar : बिहार में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. आये दिन अपराधी अतिक्रमण हटाने, गिरफ्तार करने या जमीन नापी करवाने गयी पुलिस पर हमला करते हैं. ताजा मामला अररिया के फुल्काहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव से सामने आ रहा है. यहां अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. इस हमले में फुल्काहा थाना के एएसआई राजीव कुमार की मौत हो गयी है. पुलिस ने तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ कर रही है..

 अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर धावा बोला 

इस संबंध में फारबिसगंज के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि नरपतगंज का अपराधी अनमोल यादव के लक्ष्मीपुर गांव के एक शादी समारोह में आने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस वहां गयी और उसे गिरफ्तार कर थाना लाने लगी. तो ग्रामीणों ने अपराधी को छुड़ाने के लिए पुलिस पर धावा बोल दिया था. वे अनमोल यादव को पुलिस से छुड़ाने में कामयाब भी हो गये. इस धक्का-मुक्की के दौरान एएसआई विजय कुमार गिर गये और उनको गंभीर चोट लगी. आनन-फानन में उनको अस्पलात ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. https://twitter.com/AHindinews/status/1900025400379793439