अर्जुन प्रजापति ने चतरा से निर्दलीय नामांकन किया, मतदाता पर्ची का वितरण भी शुरू

Latehar :   शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले अर्जुन प्रजापति ने चतरा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. इससे पहले अर्जुन प्रजापति शुक्रवार की सुबह लातेहार से चतरा के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ भारी संख्या में  समर्थक भी साथ थे. मौके पर प्रजापति ने कहा कि चतरा संसदीय क्षेत्र में बेरोजगारी एक विकराल समस्या है. खनिज से परिपूर्ण इस क्षेत्र में एक भी कल कारखाना नहीं है. लातेहार के कोयले से दूसरे राज्य के शहर रौशन हो रहे हैं. रोजगार के अभाव में लोग यहां से पलायन कर रहे हैं. आज पूरे झारखंड में खूनी संघर्ष की आशंका बढ़ गयी है. स्थानीय मुद्दों पर राष्ट्रीय पार्टियों का कोई ध्यान नहीं रहता है. अगर उन्हें मौका मिला तो वे स्थानीय मुद्दों के खिलाफ आवाज उठायेंगे और उसका समाधान करने का प्रयास करेंगे. मौके पर युगेश्वर राम व दिलू सिन्हा समेत कई लोग मौजूद रहे.

लातेहार में मतदाता पर्ची का वितरण कार्य शुरू

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/2-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Latehar :   चतरा लोकसभा क्षेत्र में आगामी 20 मई को चुनाव होने वाला है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह के निर्देश पर मतदाताओं के बीच पर्ची वितरण शुरू किया गया. आज शुक्रवार को  नगर पंचायत क्षेत्र के करकट, माको, अंबाटीकर, चंदनडीह, धर्मपुर, डुरुआ समेत अन्य मतदान केंद्रों के बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण किया. इस दौरान मतदाताओं को 20 मई को अपने-अपने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान करने की अपील की गयी. इसकी जानकारी  लातेहार नगर पंचायत के पर्यवेक्षक अतुल कुमार दी. अतुल कुमार ने बताया कि मतदाता पर्ची वितरण के दौरान मतदाताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह देखा गया. सभी ने 20 मई को मतदान केंद्र में जाकर वोट देने की बात कही. कुमार ने बताया कि अगले चार दिनों में मतदाता पर्ची का वितरण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बीएलओ पर्ची पर अपना मूल हस्ताक्षर करके दे हैं. मतदाता पर्ची वितरण में बीएलओ सुनीता देवी, सोनिया कुमारी, रेखा देवी, पूजा देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी, रेणु देवी, कालिंदी कुमारी, अंजला देवी, मनोरमा देवी व कुंती देवी समेत कई बीएलओ मौजूद रहीं. [wpse_comments_template]