26 सैनिकों का दल परतापुर में ट्रांजिट कैंप से जा रहा था
भारतीय सेना ने एक बयान में कहा है, 26 सैनिकों का एक दल परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ में आगे की ओर बढ़ रहा था. वाहन सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया, जिससे सभी लोग घायल हो गए. सभी 26 सैनिकों को सेना के एक फील्ड अस्पताल में पहुंचाया गया और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया. बाद में सात जवानों ने दम तोड़ दिया. भारतीय सेना ने कहा, यह सुनिश्चित करने के प्रयास चल रहे हैं कि घायलों को सर्वोत्तम इलाज दिया जाए. अधिक गंभीर घायलों को हाई सेंटर रेफर करने के लिए वायु सेना की भी मदद ली जा रही है. इसे भी पढ़ें – ST-SC">https://lagatar.in/father-and-son-remained-in-jail-for-three-years-in-st-sc-act-court-acquitted-after-8-years-of-hearing-who-is-to-blame-for-the-days-spent-in-jail/">ST-SCएक्ट में पिता- पुत्र तीन वर्ष जेल में रहे, कोर्ट ने 8 वर्ष सुनवाई के बाद बरी किया, जेल में बिताये दिनों के लिए कसूरवार कौन? [wpse_comments_template]